राजा मर्डर: जेठ माह की रस्म थी बहाना, पांच दिन में रची गई हत्या की साजिश

इंदौर: ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सोनम ने हत्या की पूरी साजिश महज पांच दिनों में रची गई, जब सोनम जेठ माह की परंपरा निभाने के बहाने मायके गई थी. वहीं से उसने हनीमून का बहाना बनाकर पति राजा के साथ शिलांग की यात्रा की योजना बनाई, जहां उसकी हत्या की योजना बना ली थी.

सोनम और राजा की शादी 11 मई को हुई थी, विवाह के बाद सोनम महज पांच दिन ही ससुराल में रही और जेठ माह की रस्म के तहत मायके चली गई. परंपरा के अनुसार अमावस्या के बाद उसे वापस ससुराल लौटना था, लेकिन इसके पहले ही उसने शिलांग की टिकट बुक कराई और सीधे मायके से एयरपोर्ट पहुंच गई, जहां राजा पहले से मौजूद था. इन्हीं पांच दिनों के भीतर सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर हत्या की योजना बना ली और उसे अमलीजामा पहनाया.

सूत्रों के अनुसार, सुपर कॉरिडोर स्थित एक कैफे में राज और अन्य आरोपियों की गुप्त बैठक हुई थी. इसी बैठक में राजा की हत्या का प्लान तय कर लिया था. आरोपियों को शिलांग रवाना करने और वहां पहुंचकर हत्या को अंजाम देने की जिम्मेदारी राज ने खुद ली थी. फिलहाल पुलिस की जांच में यह बात सामने आ रही है कि पूरी वारदात पूर्व नियोजित थी और सोनम ही इस हत्याकांड की सूत्रधार थी. अब तक की जांच में कई अहम कड़ियां जुड़ चुकी हैं.

Next Post

क्राइम ब्रांच: 40.70 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर अरेस्ट

Tue Jun 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल: पुलिस आयुक्त हरिनारायणा चारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव के निर्देश पर क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। डीसीपी अपराध अखिल पटेल, एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान व एसीपी अनुरक्ति […]

You May Like