इंदौर: ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सोनम ने हत्या की पूरी साजिश महज पांच दिनों में रची गई, जब सोनम जेठ माह की परंपरा निभाने के बहाने मायके गई थी. वहीं से उसने हनीमून का बहाना बनाकर पति राजा के साथ शिलांग की यात्रा की योजना बनाई, जहां उसकी हत्या की योजना बना ली थी.
सोनम और राजा की शादी 11 मई को हुई थी, विवाह के बाद सोनम महज पांच दिन ही ससुराल में रही और जेठ माह की रस्म के तहत मायके चली गई. परंपरा के अनुसार अमावस्या के बाद उसे वापस ससुराल लौटना था, लेकिन इसके पहले ही उसने शिलांग की टिकट बुक कराई और सीधे मायके से एयरपोर्ट पहुंच गई, जहां राजा पहले से मौजूद था. इन्हीं पांच दिनों के भीतर सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर हत्या की योजना बना ली और उसे अमलीजामा पहनाया.
सूत्रों के अनुसार, सुपर कॉरिडोर स्थित एक कैफे में राज और अन्य आरोपियों की गुप्त बैठक हुई थी. इसी बैठक में राजा की हत्या का प्लान तय कर लिया था. आरोपियों को शिलांग रवाना करने और वहां पहुंचकर हत्या को अंजाम देने की जिम्मेदारी राज ने खुद ली थी. फिलहाल पुलिस की जांच में यह बात सामने आ रही है कि पूरी वारदात पूर्व नियोजित थी और सोनम ही इस हत्याकांड की सूत्रधार थी. अब तक की जांच में कई अहम कड़ियां जुड़ चुकी हैं.