भोपाल: पुलिस आयुक्त हरिनारायणा चारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव के निर्देश पर क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। डीसीपी अपराध अखिल पटेल, एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान व एसीपी अनुरक्ति सबनानी के मार्गदर्शन में थाना क्राइम ब्रांच प्रभारी अशोक मरावी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अग्रवाल होटल, टीआरटी गोविंदपुरा से एक संदिग्ध को पकड़ा।
संदिग्ध की पहचान दीपक रघुवंशी निवासी गंजबासौदा, विदिशा के रूप में हुई। उसके पास से सफेद बोलेरो कार, ओप्पो मोबाइल और 40.70 ग्राम स्मैक जब्त की गई। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह यह मादक पदार्थ राजस्थान के झालावाड़ जिले के छबड़ा क्षेत्र से लाता था। दीपक की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच टीम ग्राम देवरीकलां, थाना घाटोली, राजस्थान पहुंची और वहां से दूसरे आरोपी हेमराज मीणा को भी गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। दीपक के खिलाफ पहले भी दो मामले दर्ज हैं। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है।