गैंगस्टर दुर्लभ का फॉलोअर निकला महिला पर हमला करने वाला आरोपी

इंदौर:अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में ओमेक्स सिटी की महिला मैनेजर पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी है. हमलावरों में शामिल अर्जुन उर्फ दुर्लभ न सिर्फ उज्जैन के कुख्यात गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का फॉलोअर है, बल्कि वह उसके कातिलों से भी बदला लेने की फिराक में था. इधर, इस मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है, जबकि सुपारी देने वाले दवा कारोबारी और उसके ड्राइवर को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने नव भारत को बताया कि पकड़े गए आरोपियों में साहिल चौहान, अमन गोस्वामी और अर्जुन उर्फ दुर्लभ को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि अर्जुन ने गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का टैटू अपने हाथ और सीने पर गुदवा रखा है और उसकी हत्या के बाद बदला लेने के इरादे से उज्जैन भी गया था, लेकिन सफल नहीं हो पाया.

पुलिस जांच में सामने आया कि करीब आठ दिन पहले महिला मैनेजर और ओमेक्स सिटी रहवासी संघ के उपाध्यक्ष व दवा कारोबारी मनीष वाधवानी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी रंजिश में मनीष ने अपने ड्राइवर विक्रम साहू के माध्यम से अमन गोस्वामी को महिला की हत्या के लिए तीन लाख की सुपारी दी थी. अमन ने यह जिम्मेदारी अर्जुन को सौंपी और फिर हमला करवाया था. फिलहाल मनीष वाधवानी और उसका ड्राइवर पुलिस रिमांड पर हैं, उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. यादव ने यह भी बताया कि पुलिस इस पूरे घटनाक्रम में साजिश की गहराई और अन्य संभावित संलिप्तों की जांच कर रही है.

Next Post

मां-बेटे कर रहे थे गांजे की तस्करी,1. 85 लाख का गांजा पकड़ाया

Sat Jun 7 , 2025
जबलपुर: माढ़ोताल पुलिस ने टीम 9 किलो 294 ग्राम गांजा के साथ आरोपी मां-बेटे को रंगे हाथ पकडा है। टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि दीनदयाल चौक के पास बस स्टेण्ड रोड पर घेराबंदी कर मंगला देवी सिसोदिया 45 वर्ष, राहुल कुमार 24 वर्ष दोनों निवासी वार्ड नम्बर 5 पन्ना […]

You May Like