जबलपुर: माढ़ोताल पुलिस ने टीम 9 किलो 294 ग्राम गांजा के साथ आरोपी मां-बेटे को रंगे हाथ पकडा है। टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि दीनदयाल चौक के पास बस स्टेण्ड रोड पर घेराबंदी कर मंगला देवी सिसोदिया 45 वर्ष, राहुल कुमार 24 वर्ष दोनों निवासी वार्ड नम्बर 5 पन्ना मार्ग थाना देवेन्द नगर जिला पन्ना को पकड़ा गया.
एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये थैले एवं बैग की तलाशी लेने पर कुल 9 किलो 294 ग्राम गांजा कीमती 1 लाख 85 हजार रूपये का होना पाया गया। उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
