पाकिस्तान याद रखे कि किसी भी दुस्साहस का परिणाम दर्दनाक होता है: विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली 14 अगस्त (वार्ता) पाकिस्तान के सेना प्रमुख और पाकिस्तान के कई बड़े नेताओं की परमाणु युद्ध की धमकियों पर भारत ने एक बार फिर करारा जवाब देते हुए कहा है कि पाकिस्तान को इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए और यह याद रखना चाहिए कि किसी भी प्रकार के दुस्साहस का परिणाम दर्दनाक होता है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को यहां साप्ताहिक ब्रीफिंग में पाकिस्तान की परमाणु हथियारों की बयानबाजी से संबंधित सवाल के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर का नाम लिए बिना कहा कि किसी भी प्रकार के दुस्साहस का परिणाम दर्दनाक होता है।
उन्होंने कहा , “ हमने पाकिस्तानी नेतृत्व द्वारा भारत के विरुद्ध लगातार जारी लापरवाह, युद्ध भड़काने और घृणास्पद टिप्पणियों की खबरें देखी हैं। अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बार-बार भारत-विरोधी बयानबाज़ी करना पाकिस्तानी नेतृत्व का जाना-माना तरीका है। पाकिस्तान को सलाह है कि वह अपनी बयानबाज़ी पर संयम रखे क्योंकि किसी भी दुस्साहस के दर्दनाक परिणाम होंगे, जैसा कि हाल ही में दिखा भी है। ”
उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की गयी सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान को काफी नुकसान उठाना पड़ा था और भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के अंदर तक मार कर उसे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने हाल ही में अमेरिका यात्रा के दौरान परमाणु हमले की धमकी देते हुए कहा था कि यदि हमें बड़ा नुकसान पहुंचता है तो हम अपने साथ आधी दुनिया को डुबो देंगे। इसके बाद पाकिस्तान के कुछ नेताओं ने भी भारत के खिलाफ इसी तरह की बयानबाजी की थी।

Next Post

गडकरी ने किर्लोस्कर के अत्याधुनिक इथेनॉल, आइसोब्यूटेनॉल इंजन का किया अनावरण

Thu Aug 14 , 2025
पुणे, 14 अगस्त (वार्ता) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किर्लोकर ऑयल इंजिन्स लिमिटेड (केओईएल) द्वारा विकसित अत्याधुनिक इथेनॉल और आइसोब्यूटेनॉल इंजन तकनीक का अनावरण किया है। कंपनी की गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार जेनसेट के लिए यह दुनिया की अपनी तरह की पहली तकनीक […]

You May Like