श्योपुर में पिट गई राजस्थान पुलिस, बचाव में करनी पड़ी फायरिंग:

श्योपुर: मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा पर श्योपुर में रेत मफियाओं ने राजस्थान पुलिस पर हमला कर दिया। मफियाओं ने पुलिसकर्मियों के ऊपर पथराव किया। मामला रघुनाथपुर थाना इलाके के रिझेटा घाट का है। यहां पर राजस्थान जिले के करौली की करनपुर पुलिस और वन विभाग की टीम को राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य क्षेत्र में अवैध रेत खनन की सूचना मिली थी। जहां टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर लिया।

इसी दौरान मध्यप्रदेश की तरफ से मफियाओं ने पत्थर बरसाने शुरु कर दिए।पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए पानी में उतरना पड़ा। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने दो-तीन राउंड फायरिंग की। इसके बाद मफिया भाग निकले।चंबल नदी अभयारण्य में रेत खनन को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। फिर भी अवैध तरीके से कई घाटों पर खनन हो रहा है।

Next Post

पुराने तालाबों के जीर्णोद्धार और वाटर लेवल बढ़ाने की कार्ययोजना केन्द्र को भेजेंगे

Fri Jun 6 , 2025
ग्वालियर: जल शक्ति मिशन भारत सरकार के वरिष्ठ विज्ञानविद् डॉ. राकेश सिंह की उपस्थिति में क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर जिले की पेयजल योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि ग्वालियर के तालाबों के सौंदर्यीकरण एवं ग्राउण्ड वाटर के विस्तार के लिये विस्तृत कार्ययोजना […]

You May Like