नयी दिल्ली, 17 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बुधवार को 75वें जन्मदिवस के अवसर पर ब्रिटिश सम्राट किंग चार्ल्स तृतीय ने उनको कदम्ब का पौधा बतौर उपहार स्वरूप भेजा है।
भारत स्थित ब्रिटिश उच्चायोग ने उपहार वाले कदंब के पौधे की तस्वीर एक्स पर साझा करते हुए कहा, “महामहिम सम्राट भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर कदंब का पौधा भेजकर अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव का करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी की ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पहल से प्रेरित यह भाव पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।” उच्चायोग ने एक्स पर अपनी पोस्ट में याद दिलाया कि जुलाई में अपनी यूके यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने इसी पहल के तहत ब्रिटिश सम्राट को ‘सोनोमा’ का पौधा भेंट किया था।
विदित हो कि कदम्ब के पेड़ की भारत में धार्मिक, सांस्कृतिक एवं औषधिय मान्यता है। कृष्ण भक्ति काव्य धारा के कवियों ने अपनी काव्य में कदम्ब के पेड़ का भी वर्णन किया है।
