सेवा पखवाडे के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न

इंदौर. सेवा पखवाडे के अंतर्गत आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के अवसर पर श्री अटल बिहारी बाजपेई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में एक पेड़ मॉ के नाम से वृहद स्तर पर इण्डो शाइन ग्रुप के सहयोग से पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

पौधारोपण कार्यक्रम में जिले की विभिन्न दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं के बडी संख्या में दिव्यांगजनों को स्कूल एवं कॉलेजों की बसों के द्वारा लाया गया. कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, गोलू शुक्ला विधायक, टीनू जैन, प्रिया पटेल वर्मा संयुक्त कलेक्टर, ब्लाइण्ड भारतीय क्रिकेट टीम के सोनू गोलकर, मीररंजन नेगी हॉकी खिलाडी, वीरेन्द्र जैन आयकर अधिकारी, आर्ट एण्ड कॉमर्स कॉलेज की प्राचार्य, डिप्टी रेंजर के साथ-साथ इण्डो शाइन ग्रुप के संस्थापक मलय दीक्षित, शिवानी गर्ग सहित टीम के अन्य सदस्यों द्वारा उपस्थित रहकर पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया. दिव्यांग बच्चों को ग्रुप द्वारा स्वल्पाहार भी दिया गया. दिव्यांग बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी गई.

Next Post

कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग शुरू

Thu Sep 18 , 2025
जबलपुर: जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग प्रारंभ हो चुकी है। जानकारी के अनुसार कृषि विश्वविद्यालय स्नातक स्तर के कृषि पाठ्यक्रमों बी.एस सी. (कृषि), बी.एस सी. (उद्यानिकी), बी.एस सी. (वानिकी) तथा बी.टेक (कृषि अभियांत्रिकी) में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया बुधवार से औपचारिक रूप […]

You May Like