दुबई 12 सितंबर (वार्ता) आमिर कलीम (तीन विकेट) और शाह फैसल (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ओमान ने शुक्रवार को एशिया कप के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को 160 रन के स्कोर पर रोक दिया।
आज यहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं और पहले ही ओवर में फैसला शाह ने सैम अयूब (शून्य) को अपना शिकार बना लिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मोहम्मद हैरिस ने साहिबजादा फरहान के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हुई। 11वें ओवर में आमिर कलीम ने साहिबजादा फरहान (29) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये फखर जमान ने मोहम्मद हैरिस के साथ अपने पैर जाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान 13वें ओवर में आमिर ने मोहम्मद हैरिस को बोल्ड कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया। मोहम्मद हैरिस ने 43 गेंदों में सात चौके तीन छक्के लगाते हुए 66 रन बनाये। इसके बाद आमिर ने अगली ही गेंद पर कप्तान आगा सलमान (शून्य) को चलता कर दिया।
17वें ओवर में शाह फैसल ने हसन नवाज (नौ) को आउटकर ओमान को पांचवीं सफलता दिलाई। इसके बाद शाह फैसल ने 19वें ओवर में मोहम्मद नवाज (19) को आउटकर अपना तीसरा विकेट लिया। एक समय ऐसा लग रहा कि पाकिस्तान मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करेगा, आमिर और शाह ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया। आखिरी ओवर करने आये मोहम्मद नदीम ने फहीम अशरफ (आठ) को आउट किया। पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 160 रन का स्कोर बनाया। फखर जमान 16 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे। शाहीन शाह अफरीदी ने नाबाद दो रन बनाये।
ओमान की ओर से आमिर कलीम ने तीन विकेट लिये। शाह फैसला को दो विकेट मिले। मोहम्मद नदीम ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
