जबलपुर: जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग प्रारंभ हो चुकी है। जानकारी के अनुसार कृषि विश्वविद्यालय स्नातक स्तर के कृषि पाठ्यक्रमों बी.एस सी. (कृषि), बी.एस सी. (उद्यानिकी), बी.एस सी. (वानिकी) तथा बी.टेक (कृषि अभियांत्रिकी) में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया बुधवार से औपचारिक रूप से प्रारंभ हो गई है।
ज.ने. कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व, अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. धीरेन्द्र खारे के निर्देशन एवं कुलसचिव डॉ. ए.के. जैन के मार्गदर्शन में प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी, काउंसिलिंग कार्यक्रम, आवश्यक दस्तावेजों की सूची एवं अन्य दिशानिर्देश संबंधी विश्वविद्यालयों तथा एम.पी. ऑनलाईन की अधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध है।
