पुलिस अधीक्षक ने वृक्ष रोपित कर जन-जागरूकता और हरियाली का संदेश दिया 

सीधी। विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के नेतृत्व में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना एवं प्राकृतिक संतुलन की दिशा में सक्रिय योगदान देना रहा।कार्यक्रम में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण सहित विभिन्न थाना प्रभारियों, पुलिस स्टाफ तथा दिशा लर्निंग सेंटर के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड में आम, अमरूद, जामुन, कटहल, बेल, आँवला, नींबू एवं सीताफल जैसे फलदार एवं छायादार पौधों का सामूहिक रोपण किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन की मूलभूत आवश्यकता हैं। वे न केवल वायुमंडल को शुद्ध करते हैं, बल्कि जैव विविधता को भी संरक्षित रखते हैं।

Next Post

नगरीय क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए ननि खंडवा को पर्यावरण पुरस्कार

Thu Jun 5 , 2025
खंडवा। महापौर अमृता अमर यादव के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में नगर पालिक निगम खंडवा द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए खंडवा नगर निगम को “पर्यावरण पुरस्कार” प्रदान किया गया। यह पुरस्कार निगम आयुक्त प्रियंका राजावत द्वारा प्राप्त किया गया। महापौर अमृता अमर यादव के नेतृत्व में […]

You May Like