पाकिस्तान ने टी-20 मैच में बंगलादेश को 37 रनों से हराया

लाहौर 29 मई (वार्ता) कप्तान आगा सलमान (56), शादाब खान (48) और हसन नवाज (44) की शानदार पारियों के बाद हसन अली (पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने पहले टी-20 मुकाबले में बंगलादेश को 37 रनों से हरा दिया। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बुधवार रात खेले गये टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र पांच रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। सैम अयूब (शून्य) और फखर जमां (एक) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद मोहम्मद हारिस और आगा सलमान ने तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। सातवें ओवर में तनजीम हसन साकिब ने मोहम्मद हारिस 18 गेंदों में (31) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। बल्लेबाजी करने आये हसन नवाज ने सलमान के साथ चौथे विकेट के साथ 65 रन जोड़े। 12वें ओवर में हसन महमूद ने सलमान को आउटकर बंगलादेश को चौथी सफलता दिलाई। सलमान ने 34 गेंदों में (56) रन बनाये। हसन नवाज 22 गेंदों में (44) और शादाब खान 25 गेंदों में (48) रन बनाकर आउट हुये। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बंगलादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम को दो विकेट मिले। महेदी हसन, हसन महमूद, तनजीम हसन साकिब, रिशाद हुसैन और शमीम हुसैन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने 37 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। परवेज हुसैन इमॉन (चार), तंजिद हसन (31) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद कप्तान लिटन कुमार दास और मो. तौहीद हृदोय की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। 12वें ओवर में शादाब खान ने लिटन कुमार दास 30 गेंदों में (48) रन को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। अगले ही ओवर में खुशदिल शाह ने मो. तौहीद हृदोय (17) को पगबाधा आउटकर पवेलियन भेज दिया। जाकेर अली 20 गेंदों में (36) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण के आगे बंगलादेश का कोई भी बल्लेबाज पिच पर अधिक देर तक नहीं टिक सका। पाकिस्तान ने बंगलादेश की पूरी टीम को 19.3 ओवर में 164 रन पर ढ़ेर कर मुकाबला 37 रनों से जीत लिया। पाकिस्तान के लिए हसन अली ने 30 रन देकर पांच विकेट लिये। शादाब खान को दो विकेट मिले। फहीम अशरफ, खुशदिल शाह और आगा सलमान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

 

 

Next Post

डीसीसीआई ने इंग्लैंड के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के लिये घोषित की भारतीय टीम

Thu May 29 , 2025
नयी दिल्ली 29 मई (वार्ता) भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) ने 21 जून से इंग्लैंड के साथ होने वाली ऐतिहासिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच सीरीज के लिये 16 सदस्यीय भारतीय पुरुष मिश्रित दिव्यांग टीम की गुरुवार को घोषणा की। डीसीसीआई ने 21 जून से तीन जुलाई तक इंग्लैंड में होने वाली […]

You May Like