
ग्वालियर। दीपावली की रात सूने घर से 55 लाख रूपये कीमत के सोने के गहने चुराने वाले चोरों को थाटीपुर थाना पुलिस ने दबोच लिया है। इनके पास से सोने के गहने, गोदरेज की तिजोरी और एक मोटर साइकिल जब्त की हैं। फरियादी ने रिपोर्ट में जितने गहने बताये थे उससे कम चोरी होने की पुष्टि पुलिस ने की है। एएसपी अनु बेनीवाल व टीआई थाटीपुर थाना विपेन्द्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर राघवेन्द्र आदिवासी एवं सोनू कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में इन्होंने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपीगण ने दर्पण कालोनी में मंजू गौर के यहां भी चोरी करना कबूला है। चोरी की इस वारदात में फरियादी बसंत भारद्वाज ने शुरूआती जानकारी में अपने गांव दिवाली मनाने जाना बताया था। चोरी की सूचना उनके चाचा अखिलेश शर्मा ने दी थी। पुलिस की विवेचना में यह भी पता लगा है कि फरियादी की पत्नी सोने के अधिकतर जेबरात अपने साथ मायके ले गई थी। फरियादी के बयानों की तस्दीक पुलिस की जांच में की जा रही है। वहीं पकड़े गये चोरों से दो चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। फरियादी भारद्वाज की पत्नी नेहा भारद्वाज से चर्चा के बाद फरियादी ने बताया कि अधिकांश जेबरात पत्नी अपने साथ ले गई थी। जिसकी जानकारी उनको नहीं थी। इस वजह से चोरी की कीमत अधिक लिखवा दी थी। पुलिस पकड़े गये चोरों से पूछताछ कर रही है।
