डीसीसीआई ने इंग्लैंड के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के लिये घोषित की भारतीय टीम

नयी दिल्ली 29 मई (वार्ता) भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) ने 21 जून से इंग्लैंड के साथ होने वाली ऐतिहासिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच सीरीज के लिये 16 सदस्यीय भारतीय पुरुष मिश्रित दिव्यांग टीम की गुरुवार को घोषणा की।

डीसीसीआई ने 21 जून से तीन जुलाई तक इंग्लैंड में होने वाली इस सीरीज के लिये रवीन्द्र गोपीनाथ सांते को भारतीय टीम का कप्तान बनाया है। अन्य खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है:- विक्रांत रवीन्द्र केनी, राधिका प्रसाद, राजेश इरप्पा कन्नूर, योगेन्द्र सिंह (विकेटकीपर), नरेन्द्र मंगोरे, साई आकाश, उमर अशरफ, वीरेंद्र सिंह (उप-कप्तान), संजू शर्मा, अभिषेक सिंह, विवेक कुमार, विकास गणेशकुमार, प्रवीण नेलवाल, ऋषभ जैन और तरुण है।

इस सीरीज का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के सहयोग से किया जा रहा है। इस सीरीज में सात मैच खेले जायेंगे।

इस अवसर पर डीसीसीआई के महासचिव रविकांत चौहान ने कहा, “ यह श्रृंखला संभावनाओं को फिर से परिभाषित करने के बारे में है। लॉर्ड्स ‘क्रिकेट का घर’ में खेलना किसी भी क्रिकेटर के लिए एक सपना होता है। हमारे खिलाड़ियों के लिए, यह गौरव का प्रतीक है। हमें उम्मीद है कि बीसीसीआई हमारी टीम को अपना समर्थन देगा, जैसे ईसीबी अपनी दिव्यांग टीम का समर्थन करता है। ”

सीरीज से पहले जयपुर में सात से 14 जून तक राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा। इस शिविर में इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए शारीरिक फिटनेस, रणनीति और टीम तालमेल पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा।

 

Next Post

तीसरे राउंड में हिकारू नाकामुरा को हराकर गुकेश ने की वापसी

Thu May 29 , 2025
स्टवान्गर (नोर्वे) 29 मई (वार्ता) विश्व चैंपियन गुकेश डोमाराजू ने नोर्वे शतरंज टूर्नामेंट में तीसरे राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए हिकारू नाकामुरा को हराकर खिताब की अपनी दावेदारी को मजबूत कर लिया। इससे पहले गुकेश को पहले दो राउंड में मैग्नस कार्लसन और अर्जुन एरिगैसी से हार का सामना […]

You May Like