आत्महत्या रोकथाम व मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला

शहपुरा: विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में आत्महत्या रोकथाम एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें सीबीएमओ डॉ. सत्येंद्र परस्ते सहित बीसीएम, बीई, सीएचओ, एनएम व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने भाग लिया।राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम परामर्शदाता जाकिर खान ने ज़िंदगी अनमोल है विषय पर जानकारी देते हुए तनाव, अवसाद और आत्महत्या रोकथाम के उपाय बताए।

उन्होंने “मित्रम” (Gatekeeper Concept) मॉडल समझाया।प्रतिभागियों को हेल्पलाइन Tele MANAS – 14416, UMANG – 14425, Just Ask Chatbot – 86570-24841 की जानकारी दी गई। मनहित एप पर स्वयं मूल्यांकन कराया गया और उमंग क्लीनिक व जिला मन कक्ष की सेवाओं से परिचित कराया गया।
मुख्य संदेश रहा मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और कठिन समय में मदद लेने से न हिचकिचाएँ।

Next Post

20,000 की रिश्वत लेते सहायक यंत्री पकड़ाया

Thu Sep 11 , 2025
मंडला: जबलपुर लोकायुक्त ने कार्यालय जनजातीय कार्य विभाग जिला मंडला में कार्रवाई करते हुए सहायक यंत्री नरेन्द्र कुमार गुप्ता पिता स्व काशीराम गुप्ता 61 वर्ष, को प्रथम किश्त के रूप में 20,000 की रिश्वत लेते पकड़ा। जानकारी केमुताबिक रौशन कुमार तिवारी पिता रामू तिवारी -34 वर्ष, निवासी निवास- एस.एन.ठाकुर नारायणगंज […]

You May Like