दो पक्षों में चले लट्ठ

जबलपुर: रांझी थाना क्षेत्र में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में लट्ठ चले। जिसमें दो युवक घायल हो गए।पुलिस के मुताबिक अंचल वंशकार 25 वर्ष निवासी दानव बाबा मरघटाई रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार शाम लगभग 5 बजे दुर्गेश उर्फ गोल्फा, पवन उर्फ मंगल बेन ने मारपीट की।

पवन बेन ने डण्डा से हमलाकर चोट पहुंचाई। वहीं पवन बेन 26 वर्ष निवासी सर्रा पीपर बद्री चौक रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कपिल वंशकार ने उस पर राड, अखिल वंशकार एवं अंचल वंशकार ने डण्डे से हमला कर सिर, पीठ में चोट पहुंचा दी।

Next Post

जहर खाने से महिला की मौत

Mon May 26 , 2025
जबलपुर: घमापुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक मेडिकल कालेज से सूचना मिली कि श्रीमति रागिनी डुमार 32 वर्ष निवासी संजय नगर पानी की टंकी के पास चांदमारी घमापुर को जहरीली वस्तु का सेवन कर लेने से […]

You May Like