
खंडवा। लोकमान्य तिलक मुंबई से गोरखपुर जा रही 15017 काशी एक्सप्रेस में पहियों के पास आग लग गई। घटना मंगलवार शाम 6 बजे हरसूद के पास चारखेड़ा रेल ब्रिज की बताई गई है। आग लगने और धुआं उठने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही ट्रेन को रुकवाया गया।
जिस बोगी के पहिए से धुआं उठा, उसमें सवार यात्री फौरन नीचे उतर गए। इसके बाद पहिए के पास लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया। आग लगने और धुआं उठने का कारण, रेलवे के तकनीकी विभाग की जांच के बाद ही पता चलेगा।
