काशी एक्सप्रेस में चलती ट्रेन के पहियों में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

खंडवा। लोकमान्य तिलक मुंबई से गोरखपुर जा रही 15017 काशी एक्सप्रेस में पहियों के पास आग लग गई। घटना मंगलवार शाम 6 बजे हरसूद के पास चारखेड़ा रेल ब्रिज की बताई गई है। आग लगने और धुआं उठने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही ट्रेन को रुकवाया गया।

जिस बोगी के पहिए से धुआं उठा, उसमें सवार यात्री फौरन नीचे उतर गए। इसके बाद पहिए के पास लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया। आग लगने और धुआं उठने का कारण, रेलवे के तकनीकी विभाग की जांच के बाद ही पता चलेगा।

Next Post

12वीं की छात्रा ने परीक्षा में फेल होने पर खत्म कर ली जिंदगी

Tue May 20 , 2025
हटा/दमोह. जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी फुटेरा के ग्राम घुराटा में 18 साल की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.वह कक्षा 12वीं की छात्रा थी,हाल ही में आए परीक्षा परिणाम में वह तीन विषयों में फेल हो गई थी.इसी कारण वह बीते कुछ दिनों से तनाव में […]

You May Like