
भोपाल। राजधानी के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में एकतरफा प्यार के चलते एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। भोपाल पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके एक साथी की तलाश जारी है.
पुलिस के अनुसार, गौतम नगर में सिटी मल्टी अस्पताल के पीछे 14-15 मई की मध्यरात्रि को शिवा राजपूत और उसके साथियों ने शिवम नामक युवक पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया था। इस हमले में शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आसपास के लोगों ने तुरंत AIIMS अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, शिवम के शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे और अत्यधिक खून बहने के कारण इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। गोविंदपुरा पुलिस ने तत्काल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी थी।
निरीक्षक अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि जांच में पता चला कि इस पूरे मामले की जड़ में पूजा पटेल (परिवर्तित नाम) नामक एक युवती है। पूजा का कुछ दिन पहले अपने पुरुष मित्र शिवा राजपूत से विवाद हुआ था। शिवम, पूजा के किराए के मकान वाली इमारत में ही नीचे रहने वाली एक अन्य लड़की का मुंह बोला भाई था और उसका अक्सर वहां आना-जाना था। इसी दौरान शिवम पूजा को पसंद करने लगा था और उसे यह भी जानकारी मिली थी कि पूजा का अपने प्रेमी से ब्रेकअप हो गया है। 14 मई को शिवा अपने दोस्त माही के साथ पूजा के कमरे पर गया, जहां उसे पता चला कि शिवम पूजा से नजदीकियां बढ़ा रहा है। इसी बात को लेकर रात में पूजा के कमरे के नीचे शिवम का शिवा राजपूत और माही से तीखी बहस हुई, जिसके बाद हाथापाई हो गई और शिवम पर धारदार हथियारों से हमला किया गया।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी शिवा राजपूत को धर दबोचा। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। वहीं, दूसरा आरोपी माही अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
