बंगाल वारियर्स ने नवीन कुमार को टीम का मुख्य कोच किया नियुक्त

मुम्बई 16 मई (वार्ता) बंगाल वॉरियर्स ने प्रो कबड्डी लीग के अगले सीजन के लिए नवीन कुमार को टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है।

हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले कबड्डी के दिग्गज खिलाड़ी नवीन कुमार का एथलीट और कोच दोनों का अच्छा खासा अनुभव है। फ्रैचाइची का मानना है कि उनकी जानकारी, जीतने की मानसिकता और जूझारू क्षमता वॉरियर्स के लिए फायदेमंद होगी।

बंगाल वॉरियर्स के नए कोच नवीन कुमार का खेल में शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है। उन्होंने 10वें दक्षिण एशियाई खेलों (2006), 15वें एशियाई खेलों (2006), दूसरे विश्वकप (2007) और दूसरे इनडोर एशियाई खेलों (2007) सहित कई टूर्नामेंटों में स्वर्ण पदक जीते हैं।

कोच बनाये जाने पर नवीन कुमार ने कहा, “बंगाल वॉरियर्स के साथ मुख्य कोच के रूप में जुड़कर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। यह एक मजबूत और प्रतिस्पर्धी टीम विकसित करने का एक रोमांचक अवसर है। मैं खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने और मैदान पर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने के लिए उत्सुक हूँ। नए सत्र से पहले हमारे पास बहुत समय है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे कि वॉरियर्स एक चैंपियन टीम बने।”

बंगाल वॉरियर्स के मुख्य कार्यकारी अपूर्व गुप्ता ने कहा, “नवीन कुमार अपने साथ बहुत सारा अनुभव और रणनीतिक विशेषज्ञता लेकर आए हैं, जो उन्हें हमारी टीम के लिए एक आदर्श नेतृत्व है। उनकी जीतने की मानसिकता और युवा प्रतिभाओं को विकसित करने की क्षमता इस सत्र में हमारी सफलता की यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।”

Next Post

सिंहस्थ 2028: सड़कों के चौड़ीकरण में रहवासियों ने खुद तोड़े अपने मकान

Fri May 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन: सिंहस्थ 2028 के लिए उज्जैन में सड़कों का चौड़ीकरण शुरू हो गया है। कोयला फाटक से तेलीवाड़ा तक के मार्ग पर नगर निगम द्वारा निशान लगाए जाने के बाद रहवासियों ने खुद अपने मकान, दुकान और […]

You May Like