अहमदाबाद 15 मई (वार्ता) श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जॉस बटलर की जगह प्लेऑफ के लिए गुजरात टाइटंस की टीम में शामिल होंगे।
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने सात मई को टीम के लिए आखिरी मैच खेला था। ऐसा माना जा रहा अब सुरक्षा को लेकर चिंताओं के कारण वह पाकिस्तान नहीं जाएंगे। उन्होंने अब आईपीएल की ओर रुख किया है।
बटलर का इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम में चयन हुआ है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज केे बीच सफेद गेंद की सीरीज 29 मई से शुरू हो रही है। आईपीएल के प्लेऑफ की शुरुआत भी उसी दिन से हो रही है। इसलिए वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए नहीं खेल पायेंगे।
