नगर के पुराना बस स्टैण्ड पर ग्रामीण किराना स्टोर के नाम से किराना दुकान संचालित करने वाले दिनेश कुमार पुत्र दुर्गाप्रसाद बंसल ने पुलिस को आवेदन सौंपते हुए बताया कि वे धार्मिक भंडारे के आयोजन में भागीदारी करने के लिए परिवार सहित गोवर्धन गुए थे। उनकी अनुपस्थिति में उनका पुत्र सचिन बंसल रात्रि करीब 10 बजे दुकान की सारी सिलक (ब्रिकी के रुपए) का बैग लेकर ब्लॉक कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंचा। जहां सचिन ने रुपए अपने घर के कमरे में बने दराज में रख दिए और वह भी धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए उसी रात गोवर्धन के लिए निकल गया। जब परिवार गोवर्धन से लौटा तो उन्हें घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला और दराज का ताला भी टूटा हुआ थाा। दराज में रखे 18 लाख रुपए और एक-एक ग्राम के चांदी के सिक्के जिनका वजन डेढ किलो था वह भी गायब मिले।
पुलिस ने कहा कि व्यापारी सूना घर छोड़कर चले गए थे। अंदर का ताला भी खुला ही छोड़ दिया था। पुलिस द्वारा टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी गई है।
व्यापारी के घर में हुई चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद घटना स्थल का जायजा लेने के लिए पुलिस की टीम व्यापारी के घर पहुंची। उन्होंने व्यापारी से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। साथ साथ ही जल्द से जल्द चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़े जाने की बात कही है।