सही इलाज और पोषण आहार से टीवी की बीमारी को खत्म किया जा सकता है- राज्यपाल

*राज्यपाल ने मरीजों को पोषण आहार किट वितरण की*

शिवपुरी/ राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने शिवपुरी में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आयोजित निशुल्क पोषण आहार वितरण कार्यक्रम में भाग लिया और मरीजों को पोषण आहार किट वितरण की और निक्षय मित्रों को भी शुभकामना देते हुए कहा कि मरीजों के इलाज में जो भी निक्षय मित्र सहयोग कर रहे हैं, वह अच्छा काम कर रहे हैं। हम सभी को इसी भाव से दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए l

राज्यपाल पटेल ने कहा कि पहले जब महिलाएं मिट्टी के चूल्हे के पर खाना पकाती थी, तो धुएं से भी बीमारी होती थी। अल्कोहल, बीड़ी और सिगरेट का सेवन भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसलिए इनका सेवन नहीं करना है। इसके अलावा आज इस कार्यक्रम में जो पोषण आहार किट दी जा रही है, इसका सेवन और 6 माह तक सही इलाज से टीवी की बीमारी को खत्म किया जा सकता है।

उन्होंने कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी शिवपुरी द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की और कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा न केवल टीवी मरीज बल्कि अन्य बीमारियों के उपचार में भी योगदान दिया गया है। कई गंभीर रोगियों का ऑपरेशन और उपचार कराया गया है। रेड क्रॉस सोसाइटी इसी तरह काम करती रहे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों को भी उन्होंने सम्मानित किया। मरीज को पोषण आहार किट, कंबल आदि वितरण किए। बीमारी के उपचार के बाद ठीक हुए मरीजों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया।

कार्यक्रम में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी उपाध्यक्ष आलोक इंदौरिया, सचिव समीर गांधी भी उपस्थित रहे।

Next Post

मैहर जिले की प्रभारी मंत्री राधा सिंह दो दिवसीय प्रवास पर आज मैहर आयेंगी

Thu Jan 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना /मध्यप्रदेश शासन की पंचायत और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री एवं मैहर की प्रभारी मंत्री श्रीमती राधा सिंह 17 जनवरी को रात्रि 8 बजे मैहर पहुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी। प्रभारी मंत्री प्रवास के दूसरे दिन […]

You May Like