उप मुख्यमंत्री ने पुनर्घनत्वीकरण योजना से नवनिर्मित दुकानों का किया लोकार्पण

रीवा में विकास का अच्छा माहौल बना है: उप मुख्यमंत्री

रीवा:उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा शहर के सिरमौर चौराहे में पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत नवनिर्मित 20 दुकानों का लोकार्पण किया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एक करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 20 दुकानों का लोकार्पण किया गया है. व्यापारियों को इन दुकानों में पहले के मुकाबले दुगुना स्थान उपलब्ध कराया गया है. प्रत्येक दुकान का क्षेत्रफल 26.40 वर्ग मीटर है. साथ ही दुकानों के सामने 6 मीटर की रोड भी विकसित की गई है. अब व्यापारी इनमें ठीक ढंग से अपना व्यापार कर सकेंगे. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े शहरों की तर्ज पर सिरमौर चौराहे को अच्छे बाजार के रूप में स्थापित करना है. उप मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि डस्टबिन का उपयोग करने से कचरा इधर-उधर बिखरा नहीं रहेगा. यदि कोई कचरा सडक़ पर फेकता है तो उसे ऐसा करने से रोकने के साथ ही उसे डस्टबिन में कचरा डालने के लिए समझाइश दें. उन्होंने कहा कि नगर निगम पूरे रीवा शहर की अच्छे से सफाई करे और हम शहर को गंदा न करें तो सफाई के मामले में इंदौर को भी पीछे छोड़ा जा सकता है.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा अब तेजी से विकास कर रहा है. चारों तरफ विकास के कार्य हो रहे हैं. इसमें सभी वर्गों का साथ मिल रहा है. रीवा शहर के ह्मदय स्थल कोठी कंपाउण्ड में स्थित मनकामेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए व्यापारी वर्ग का पूरा सहयोग मिल रहा है. उनके द्वारा एकत्रित की गई राशि से ही मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य प्रगति में है. रीवा में विकास का अच्छा माहौल बना है. एयरपोर्ट, फ्लाईओवर और रिवरफ्रंट का अभी हाल ही में लोकार्पण किया गया है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा में नशे के विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है. अब तक नशे के सामग्री बेचने वाले 150 से अधिक व्यक्तियों को जेल भेजा जा चुका है. नशे के विरूद्ध पुलिस को लगातार कार्यवाही करते रहने की जरूरत है. लोकार्पण कार्यक्रम के बाद उप मुख्यमंत्री ने नव निर्मित दुकान परिसर का निरीक्षण किया तथा बिजली, सडक़ और सौन्दर्यीकरण के कार्य सहित अन्य कार्यों को किए जाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए.
कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल और नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय ने भी संबोधित किया. निर्माण कार्यों का तकनीकी प्रतिवेदन कार्यपालन यंत्री अनुज प्रताप सिंह ने प्रस्तुत किया. स्वागत उद्बोधन वार्ड पार्षद अर्चना शिवदत्त पाण्डेय द्वारा दिया गया. कार्यक्रम का संचालन शिवानंद तिवारी ने किया. कार्यक्रम में व्यापारीगणों ने पहले से दुगुनी दुकान मिलने पर उपमुख्यमंत्री जी का धन्यवाद किया और उन्हें प्रतीक चिन्ह और पुष्पहार से सम्मानित किया. इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवड़े, नेता प्रतिपक्ष दीनानाथ वर्मा, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, व्यवासायी तथा बड़ी संख्या में स्थानीयजन उपस्थित रहे

Next Post

महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री भूरिया ने किया मातृछाया शिशुगृह का निरीक्षण

Sun Nov 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना :म.प्र. शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने शनिवार को सतना प्रवास के दौरान सतना सेवा भारती द्वारा संचालित मातृछाया शिशुगृह उतैली में स्थित का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री […]

You May Like