इंदौर:प्रशासन ने अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिया है. जिले की सभी तहसीलों में कॉलोनाइजर ने 16 हेक्टेयर जमीन पर 560 से ज्यादा प्लाट बेच दिए. इसका खुलासा प्रशासन को मिली शिकायत के आधार पर की गई जांच में हुआ है. खास बात यह है कि अभी तक 57 कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआइआर के आदेश प्रशासन ने दे दिए है.
अपर कलेक्टर की कोर्ट में 125 से ज्यादा कॉलोनाइजर के खिलाफ अवैध रूप से प्लॉट काटकर बेचने की सुनवाई चल रही है. पूर्व में भी प्रशासन की ओर से 38 कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआइआर के आदेश दिए गए है. ताजा आदेश में 19 कॉलोनाइजर के द्वारा 16 हैक्टेयर जमीन पर 564 प्लॉट काटकर बेचने के मामले में प्रशासन ने एफआइआर करने का कहा है.
इसमें राऊ, जूनी इंदौर, देपालपुर, बिचौली हप्सी, सांवेर सहित सभी तहसील के प्रकरण शामिल है. सबसे ज्यादा प्लॉट 123 सांवेर के गोविंद शर्मा ने बेचे है. इसके अलावा धाकड़ कोल्ड स्टोरेज और विनायक कोल्ड स्टोरेज के साथ मनजीत इन्फ्रा भी अवैध प्लॉट बेचने वालो की सूची में शामिल है.
