अवैध प्लॉट बेचने वाले 19 कॉलोनाइजर पर FIR

इंदौर:प्रशासन ने अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिया है. जिले की सभी तहसीलों में कॉलोनाइजर ने 16 हेक्टेयर जमीन पर 560 से ज्यादा प्लाट बेच दिए. इसका खुलासा प्रशासन को मिली शिकायत के आधार पर की गई जांच में हुआ है. खास बात यह है कि अभी तक 57 कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआइआर के आदेश प्रशासन ने दे दिए है.

अपर कलेक्टर की कोर्ट में 125 से ज्यादा कॉलोनाइजर के खिलाफ अवैध रूप से प्लॉट काटकर बेचने की सुनवाई चल रही है. पूर्व में भी प्रशासन की ओर से 38 कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआइआर के आदेश दिए गए है. ताजा आदेश में 19 कॉलोनाइजर के द्वारा 16 हैक्टेयर जमीन पर 564 प्लॉट काटकर बेचने के मामले में प्रशासन ने एफआइआर करने का कहा है.

इसमें राऊ, जूनी इंदौर, देपालपुर, बिचौली हप्सी, सांवेर सहित सभी तहसील के प्रकरण शामिल है. सबसे ज्यादा प्लॉट 123 सांवेर के गोविंद शर्मा ने बेचे है. इसके अलावा धाकड़ कोल्ड स्टोरेज और विनायक कोल्ड स्टोरेज के साथ मनजीत इन्फ्रा भी अवैध प्लॉट बेचने वालो की सूची में शामिल है.

Next Post

जलूद में 250 करोड़ से बनेगा देश का सबसे बड़ा सोलर प्रोजेक्ट

Mon May 5 , 2025
इंदौर: नगर निगम द्वारा जलूद स्थित आशू खेड़ी में 60 मेगावाट क्षमता वाले सोलर पार्क का निर्माण तीव्र गति से किया जा रहा है. उक्त निर्माण कार्य की प्रगति का महापौर, जल कार्य प्रभारी और संबंधित विभागों के अधिकारियों ने योजना स्थल का दौरा किया. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा […]

You May Like