
इटारसी। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में इंटर सीबीएसई स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन उत्साहपूर्वक किया गया। जिले के विभिन्न सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों की टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया और उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बॉयज ग्रुप में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल इटारसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान सेंट मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल इटारसी को मिला। वहीं गर्ल्स ग्रुप में एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल इटारसी की छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल किया और सेंट जोसेफ कॉन्वेंट की छात्राएं द्वितीय स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीओपी वीरेन्द्र मिश्रा उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए छात्र जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल के संचालक जसबीर छाबड़ा, जीनियस प्लेनेट स्कूल के संचालक जाफर सिद्दीकी, सेंट मेरी स्कूल से फादर रोनाल्ड, व्यवसायी सुनील जैन, सरपंच जितेंद्र पटेल, सिस्टर एलिस और प्राचार्य सिस्टर पुष्पा भी उपस्थित थीं।
समापन अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में आकर्षण बढ़ाया। विजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र एसडीओपी मिश्रा एवं जितेंद्र पटेल ने प्रदान किए। टूर्नामेंट के सफल संचालन में रेफरी शिवम् गौर, दीपक केवट, तेजस्वा यादव, प्रशांत सारंग और खेल शिक्षक अरविंद ठाकुर की भूमिका सराहनीय रही।
