
केसला/इटारसी। नेशनल हाईवे 46 पर केसला में महादेव ढाबा के पास सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। एक गंभीर है। घायल को पहले सुखतवा इसके बाद इटारसी के सरकारी अस्पताल रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक नरेश राय उम्र 39 वर्ष और उसका रिश्तेदार आशुतोष प्रसाद बाइक से भोपाल से चोपना जा रहे थे। वे अपनी बुआ सास को रक्तदान करने के बाद वापस लौट रहे थे। रात करीब 8 बजे बाइक फोरलेन पर गलत दिशा में चली गई, जिससे हादसा हुआ।
केसला थाने के एएसआई अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि फोरलेन पर डाइवर्जन रोड पर बाइक सवार तेज रफ्तार में घुस गए जिससे हादसा हुआ। हादसे में हरदा निवासी नरेश राय को सिर में गंभीर चोट आयी और इटारसी उपचार के लिए ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। युवक आशुतोष को हाथ और सिर में गंभीर चोट आयी है, उसका उपचार चल रहा है।
