NH 46 पर केसला के पास सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

केसला/इटारसी। नेशनल हाईवे 46 पर केसला में महादेव ढाबा के पास सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। एक गंभीर है। घायल को पहले सुखतवा इसके बाद इटारसी के सरकारी अस्पताल रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक नरेश राय उम्र 39 वर्ष और उसका रिश्तेदार आशुतोष प्रसाद बाइक से भोपाल से चोपना जा रहे थे। वे अपनी बुआ सास को रक्तदान करने के बाद वापस लौट रहे थे। रात करीब 8 बजे बाइक फोरलेन पर गलत दिशा में चली गई, जिससे हादसा हुआ।

केसला थाने के एएसआई अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि फोरलेन पर डाइवर्जन रोड पर बाइक सवार तेज रफ्तार में घुस गए जिससे हादसा हुआ। हादसे में हरदा निवासी नरेश राय को सिर में गंभीर चोट आयी और इटारसी उपचार के लिए ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। युवक आशुतोष को हाथ और सिर में गंभीर चोट आयी है, उसका उपचार चल रहा है।

Next Post

केंद्र जातीय जनगणना पूरी करने की समय सीमा तय करे

Fri May 2 , 2025
भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराने की घोषणा के बाद, कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे पर अपना दबाव बढ़ा दिया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के विभिन्न विभागों के नेताओं ने शुक्रवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार से जातिगत जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक करने और इसके लिए […]

You May Like