रीवा मेडिकल हब बनने की ओर अग्रसर,डायबीटिक फुट कार्यशाला शुरू  

रीवा.उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सयाजी होटल में आयोजित तीसरी डायबीटिक फुट कार्यशाला का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रीवा मेडिकल हब बनने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है. बाहर जाने वाले लगभग पचास प्रतिशत जटिल रोगी अब रीवा में ही इलाज करा रहे हैं. विकसित भारत का सपना लोगों के स्वस्थ होने पर ही साकार होगा. चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार अनुसंधान से नई तकनीकों से अधिक कारगर उपचार सुविधाएं विकसित हो रही हैं. इस तरह के आयोजनों से चिकित्सकों को आपस में संवाद करने और अपने ज्ञान को बेहतर करने का अवसर मिलता है.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि खान-पान की आदतों और जीवनशैली के कारण डायबिटीज का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. इसके कारण पैरों में कई तरह की जटिलता आती हैं और कई बार पैर काटने पड़ते हैं. यह कार्यशाला लोगों को जागरूक करने और रीवा में डायबीटिक फुट की प्रभावी उपचार व्यवस्था बनाने में सहायक सिद्ध होगी. कार्यशाला में चिकित्सकों ने समर्पण के भाव से जो संवाद किया है उसके सुखद परिणाम निकलेंगे. कार्यशाला से सामने आए तथ्यों को लागू करने के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रयास करें. हम समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक स्वस्थ भारत का संदेश पहुंचाएंगे. रीवा में चिकित्सा के क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है. शीघ्र ही दो सौ बेड का कैंसर अस्पताल शुरू हो रहा है. इसमें कैंसर के उपचार के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर और आधुनिकतम मशीनें रहेंगी.

Next Post

कैमहवा एवं ररूहवा टोला में पेयजल की किल्लत, हैंडपंप ड्राई, टैंकर से जलापूर्ति

Sun Apr 27 , 2025
चितरंगी। स्थानीय विकास खण्ड के दूरस्थ बगदरा कोरावल क्षेत्र में पानी की किल्लत मच गई है। भू-जल स्तर नीचे खिसकने से अधिकांश जल स्त्रोत सूख गये हैं। वही हैंडपंप ड्राई हो चुके हैं। ग्राम पंचायत बकिया के कैमहवा व ररूहवा टोला में पेयजल के लिए किल्लत मची हुई है। दरअसल […]

You May Like