सीधी:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगामी 15 मई को प्रस्तावित सीधी आगमन पर होने वाले कार्यक्रम के संदर्भ में आज सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कार्यक्रम स्थल एवं नवीन सब्जी मंडी पहुँच कर तैयारियों का जायजा लिया एवं उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री के सीधी आगमन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
इस दौरान विधायक श्रीमती रीती पाठक, कुंवर सिंह टेकाम , भाजपा जिलाध्यक्ष देवकुमार सिंह , कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी सहित प्रशासनिक अधिकारी व पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
