प्रदेश भर से कांग्रसी ग्वालियर में जुटेंगे

ग्वालियर: कल ग्वालियर के फूलबाग मैदान पर आयोजित हो रही कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में शामिल होने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज रविवार दोपहर ग्वालियर पहुंचे। स्टेशन पर सांसद अशोक सिंह, पूर्व मंत्री लाखन सिंह एवं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने उनकी अगवानी की।

इस अवसर पर जीतू पटवारी ने पत्रकारों से कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग के अलावा प्रदेशभर से कांग्रेस के सिपाही बाबासाहेब के सपनों एवं संकल्पों को बचाने के लिए ग्वालियर में जुट रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज ग्वालियर पहुंचने पर कांग्रेस परिवारजनों से मिलकर नई ऊर्जा का अनुभव हुआ है। भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है

Next Post

कट्टा लेकर घूम रहा शातिर गिरफ्तार

Sun Apr 27 , 2025
सतना: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में कट्टा लेकर दहशत फैला रहे एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में कार्रवाही के बाद शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश कर दिया। बताया गया है कि मुखबिर से सूचना मिलने पर रामना टोला में रामलीला […]

You May Like