ग्वालियर: कल ग्वालियर के फूलबाग मैदान पर आयोजित हो रही कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में शामिल होने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज रविवार दोपहर ग्वालियर पहुंचे। स्टेशन पर सांसद अशोक सिंह, पूर्व मंत्री लाखन सिंह एवं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने उनकी अगवानी की।
इस अवसर पर जीतू पटवारी ने पत्रकारों से कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग के अलावा प्रदेशभर से कांग्रेस के सिपाही बाबासाहेब के सपनों एवं संकल्पों को बचाने के लिए ग्वालियर में जुट रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज ग्वालियर पहुंचने पर कांग्रेस परिवारजनों से मिलकर नई ऊर्जा का अनुभव हुआ है। भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है
