आर्मी जवान की पत्नी का मंगलसूत्र लूटा

ग्वालियर। दूध लेने जा रही आर्मी जवान की पत्नी के गले पर झपट्टा मारकर 2 बाइक सवार बदमाश सोने का मंगलसूत्र लूट कर ले गये घटना महाराजपुरा स्थित गिरगांव गेट के पास की है। लूट की घटना के बाद महिला ने बदमाश का पीछा किया और शोर मचाया लेकिन जब तक उसकी मदद के लिये कोई आता, वह एक अन्य साथी की बाइक पर बैठकर नजरों से ओझल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो बदमाश मंगलसूत्र लूट कर अपने साथी के साथ बाइक पर भागता हुआ पुलिस को नजर आया है। अब पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दोनों लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गयी है। लूटा गया मंगलसूत्र लगभग 50 हजार रूपये का बताया गया है। शहर के गिरगांव के पास स्थित स्काईसिटी में रहने वाली 40 वर्षीय वंदना भदौरिया पत्नी योगेन्द्र सिंह भदौरिया गृहिणी है। उनके पति आर्मी जवान है। वह अपनी महिला मित्र प्रीति के साथ डेरी पर दूध लेने के लिये जा रही थी। अभी वह गिरगांव गेट के पास पहुंची ही थी। तभी पहले से ही बाइक पर खड़े 2 बदमाशों में से एक उनके पीछे पैदल -पैदल आया और गले पर झपट्टा मार कर सोने का मंगलसूत्र खींचकर भाग गये।

Next Post

गर्मी में पशुओं को राहत: दोपहर 12 से 4 बजे तक माल ढुलाई पर प्रतिबंध

Thu Apr 24 , 2025
ग्वालियर। ग्वालियर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए कलेक्टर रुचिका चौहान ने पशु क्रूरता निवारण समिति की सिफारिश पर दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक पशुओं से माल या सवारी ढोने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश प्रिवेंशन ऑफ क्रूअल्टी टू एनीमल्स एक्ट के अंतर्गत जारी किया गया […]

You May Like