नकली नोट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

सौंसर।बाजार में नकली नोट चलाने वाले दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपी के पास से 21 हजार के नकली और दो हजार के असली नोट सहित कलर प्रिंटर बरामद किया है. आज पाढुंर्णा अति. पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी ने प्रेसवार्ता में बताया कि रामाकोना निवासी नारायण पिता नत्थू रूंघे 55 वर्ष ने सौंसर थाना पहुंचकर शिकायत की थी कि 19 अप्रेल की शाम को लगभग शाम 4 बजे वह अपनी मोबाइल की दुकान में था तब एक युवक उसकी दुकान पर आया और उसने 500 रुपए के 20 नोट कुल 10 हजार रुपए देकर एक क्यूआर कोड़ में जमा करने बोला जिसपर आवेदक द्वारा क्यूआर कोड में 10 हजार रुपए जमा कर 500 के 20 नोट कुल 10 हजार रुपए गिनकर कर रख लिया. दूसरे दिन जब उसने देखा तो 500 रुपए के नोट नकली थे. इसी क्रम में दुसरी घटना में प्रार्थी आकाश पिता अरूण भक्ते 29 साल निवासी सीतापार पांगड़ी ने शिकायत दर्ज कराया कि वह ऑन लाइन सेंटर दुकान में था. शाम करीब 06.00 बजे उसकी दुकान पर एक व्यक्ति आया जिसने 20 हजार रुपए (500 के 40 नोट) देकर एक क्यूआर कोड में जमा करने बोला. आकाश भक्ते ने क्यूआर कोड में 20 हजार रुपए जमा करने के बाद जब नोट को गिना तो उसमें से कुछ नोट नकली लगी जिसके बारे में उस व्यक्ति से पूछने पर उसने 20 हजार रुपए गूगल पे के माध्यम से वापस कर दिये तथा अपने असली और नकली नोट लेकर भाग गया. जिसमें 500 के 20 नोट असली थे तथा 500 के 20 नोट नकली थे, जिसके सफेद वाले भाग पर गांधी जी की फोटो नहीं है।

Next Post

सड़क हादसों में तीन लोगों की गई जान

Mon Apr 21 , 2025
छिंदवाड़ा. जिले के अलग-अलग तीन क्षेत्रों में हुई सड़क दुघर्टनाओं में तीन लोगों को अपनी जान गवानी पड़ गई. तीनों मामलों को पुलिस ने जांच में ले लिया है. पहला मामला परासिया क्षेत्र का है जहां सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है […]

You May Like