ग्वालियर:टेकनपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर तमाम अपराधों में लिप्त फरार इनामी आरोपी को पकड़ा है। चौकी प्रभारी बलवीर मावई सहित पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ा अजय गुर्जर को पकड़ा है.
उस पर थाना बिलोआ, थाना आंतरी, थाना डबरा सिटी में लूट हत्या के प्रयास सहित अन्य मामले दर्ज हैं. वह बौना गांव का रहने वाला है।
