जबलपुर: तिलवारा थाना अंतर्गत सगड़ा चौराहे में शराब पीने के लिए रूपए की मांग पूरी न होने पर ऑटो चालक पर बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक सतीश उर्फ गिलसुआ पटैल 27 वर्ष निवासी क्रेशर बस्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आटो चलाता है.
शाम लगभग 7-45 बजे वह लम्हेटा से आटो चलाकर सगड़ा चौराहे पर आकर आटो खड़ाकर चाय पी रहा था, तभी सक्षम उसके पास आकर उससे शराब पीने के लिये पैसों की मांग करने लगा, मना किया तो सक्षम ने चाकू से हमलाकर हाथ पैर में चोट पहुॅचा दी।
