डूबने से चार बच्चों की मौत तीन मासूम पानी से भरे गड्ढे में डूबे एक बच्चा नाले के तेज बहाव में बह गया

इंदौर. इंदौर में दो अलग-अलग घटनाओं में चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. एक मामले में माली खेड़ी चौकी टेकरी के गड्ढे में नहाने उतरे तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. वहीं, एक अन्य घटना में नाले के तेज बहाव में एक मासूब बह गया.

एक घटना बढ़िया कीमा क्षेत्र की है. यहां पानी से भरे गड्ढे में तीन बच्चे डूब गए. घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर एसडीएम अजय भूषण शुक्ला सहित जिला प्रशासन और पुलिस का अमला तत्काल मौके पर पहुँचा. अमले ने डूबे तीनों बच्चों के शव खोज लिए. एसडीएम श्री शुक्ला ने बताया कि अमले द्वारा तीनों बच्चों के शव पानी में खोज लिए गए और उनके शवों को शासकीय चिकित्सालय एंबुलेंस से भेजा गया. डूबने से विराट अहिरवार पिता हेमंत अहिरवार उम्र 5 वर्ष निवासी बढ़िया कीमा चौकी टेकरी मालाखेड़ी, प्रियांश पिता कप्तान अहिरवार उम्र 5 वर्ष निवासी माली खेड़ी चौकी टेकरी बढ़ियाकीमा तथा कुमारी गुनगुन पिता कप्तान अहिरवार उम्र 8 वर्ष निवासी माली खेड़ी बढ़ियाकीमा चौकी टेकरी की मृत्यु हुई है. बताया जा रहा है तीनों बच्चे खेलते-खेलते वहां पहुंचे थे. काफी देर तक होने पर नहीं लौटे तो परिवार वालों ने तलाश की. ढूंढते हुए गड्ढे के पास पहुंचे. तो यहां उनके कपड़े पड़े दिखे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और उन्हें निकाला गया.

4-4 लाख की सहायता दी जाएगी

एसडीएम शुक्ला ने बताया कि तीनों बच्चों की डूबने से दुःखद मृत्यु हुई है. कलेक्टर श्री वर्मा के निर्देश पर परिजनों को 10-10 हजार रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता स्वीकृत कर दी जा रही है. साथ ही परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी आरबीसी 6/4 के तहत दी जाएगी.

शाम को नाले में बहा मासूम, सुबह मिली लाश

वहीं, बुधवार रात ओमेक्स सिटी के पास मायाखेड़ी क्षेत्र में उस समय हृदय विदारक हादसा हो गया, जब 8 वर्षीय मासूम नाले के तेज बहाव में बह गया. काफी खोजबीन और मशक्कत के बाद गुरुवार सुबह उसका शव घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर पुल के नीचे फंसा हुआ मिला. मृतक बालक अपने पिता के साथ घर के पास मौजूद था. पिता कुछ ही दूरी पर वाहन खड़ा करने गए थे और बेटे को ओटले पर बैठाकर छोड़ गए थे. जब कुछ देर बाद लौटे तो बच्चा वहां नहीं था. परिजन और आसपास के लोगों ने तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. देर रात पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचीं, मगर पानी का तेज बहाव होने के कारण तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू नहीं किया जा सका. गुरुवार सुबह करीब 5 बजे दुबारा अभियान शुरू हुआ. रस्सियों की मदद से टीम ने नाले में उतरकर खोजबीन की. करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 9 बजे बच्चे का शव पुल के नीचे से बरामद किया. पुलिस का कहना है कि मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. वहीं स्थानीय लोगों ने नाले के पास सुरक्षा इंतजाम न होने पर नाराजगी जताई. उनका कहना है कि प्रशासन ने इस जगह पर कभी भी सुरक्षा के पुख्ता उपाय नहीं किए. यही लापरवाही हादसों को न्योता देती है. पुलिस का अनुमान है कि बच्चा संभवत: पैर फिसलने से नाले में गिरा और बहाव में बह गया.

Next Post

वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा व प्रबंधन पर भोपाल में राज्य स्तरीय सेमिनार

Thu Sep 18 , 2025
भोपाल। वक्फ संशोधित अधिनियम 2025 की रोशनी में वक्फ सम्पत्तियों की सुरक्षा और बेहतर प्रबंधन को लेकर 18 सितम्बर को ताजुल मसाजिद परिसर स्थित सैयद सुलेमान हाल में राज्य स्तरीय वक्फ सेमिनार आयोजित हुआ। अध्यक्षता म.प्र. राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने की। कार्यक्रम में प्रदेश भर […]

You May Like