रोटरी इंटरनेशनल के डॉ प्रदीप पाराशर निर्विरोध गवर्नर निर्वाचित

ग्वालियर: रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3053 के 2027-28 के निर्वाचन मे डॉ प्रदीप पाराशर को निर्विरोध गवर्नर निर्वाचित किया गया। रोटरी डिस्ट्रिक्ट का कार्य क्षेत्र राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर इत्यादि व मध्य प्रदेश के ग्वालियर – चंबल संभाग के 8 ज़िले के 76 क्लब है जिनके सदस्यो की संख्या लगभग 3200 है। इन क्लबो मे इन नगरो के प्रतिष्ठित उद्योगपति, व्यवसायी, डाक्टर, वकील, शिक्षाविद, प्रबंधन व सामाजिक क्षेत्र के ख्याति प्राप्त व्यक्तित्व है। यह क्लब समाज सेवा, शिक्षा तथा चिकित्सा आदि के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण कार्य करते है।
पाराशर का निर्विरोध निर्वाचन रोटरी क्लब ग्वालियर के लिए ऐतिहासिक अवसर है, क्योंकि पाराशर इस डिस्ट्रिक्ट के 15वें प्रांतपाल होंगे। इस क्लब ने रोटरी डिस्ट्रिक्ट- 3053 को अब तक 7 प्रांतपाल प्रदान किए हैं, जो क्लब की नेतृत्व क्षमता और परंपरा का प्रमाण है।

Next Post

न्यायमूर्ति आनंद पाठक ने ग्वालियर मेला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

Tue Jan 14 , 2025
ग्वालियर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर द्वारा ग्वालियर व्यापार मेले में लगाई गई विधिक जागरूकता प्रदर्शनी जन सामान्य तक अपनी बात पहुंचाने का प्रभावी माध्यम बनेगी, चूंकि ग्वालियर व्यापार मेला संभाग के सामाजिक जनजीवन का एक महत्वपूर्ण अवयव है इसलिए इस प्रदर्शनी का लाभ सामान्य जन ले सकेंगे। उक्त विचार […]

You May Like