सतना:मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी द्वारा सिविल अस्पताल मैहर में मरीजों की सुविधार्थ सोनोग्राफी की जांच हेतु 3 चिकित्सकों की डयूटी लगाई गई है।
जिसके अनुसार सिविल अस्पताल मैहर की डॉ. भूमिका जगवानी स्त्री रोग विशेषज्ञ सोमवार एवं मंगलवार, डॉ. सोमप्रकाश पाण्डेय चिकित्सा अधिकारी बुधवार एवं गुरूवार तथा डॉ. सीमंका गर्ग चिकित्सा अधिकारी शुक्रवार एवं शनिवार को प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक नियमित, इसके अतिरिक्त ऑन कॉल हेतु नियुक्त किया गया है।
