सड़क हादसे में पिता की मौत, बेटा घायल

 

*बेटे को बाइक पर बैठाकर सब्जी लेने निकला था पिता*

ग्वालियर। रविवार को यहां दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सब्जी लेने निकले एक युवक की बाइक को तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक और उसका दो साल का बेटा उछलकर सिर के बल सड़क पर गिर गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मासूम बेटे का इलाज जारी है।

यह घटना एबी रोड स्थित शनिचरा मंदिर के पास हुई। हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर मामला दर्ज कर लिया है।

हजीरा थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई है और उसका बेटा घायल है। ऑटो चालक की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

हादसे में जान गंवाने वाला 28 वर्षीय बाबू राठौर, हजीरा के इंद्रानगर में रहता था। वह ट्रेवल्स एजेंसी में गाड़ी चलाता था और कुछ समय पहले तक दिल्ली में टैक्सी चलाकर परिवार पाल रहा था। हाल ही में वह ग्वालियर लौट आया था। रविवार को बाबू अपने दो वर्षीय बेटे कान्हा राठौर को अपाचे बाइक पर आगे बैठाकर सब्जी लेने निकला था। पत्नी तान्या से कहकर निकला था कि वह जल्द लौट आएगा।

जब वह शनिचरा मंदिर के पास पहुंचा, तभी एक तेज रफ्तार सीएनजी ऑटो ने पेट्रोल पंप के सामने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाबू और उसका बेटा दोनों उछलकर सड़क पर गिर पड़े। दोनों घायल अवस्था में तड़पते रहे, तब तक राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और एम्बुलेंस की मदद से दोनों को तत्काल बिरला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने बाबू को मृत घोषित कर दिया। बेटे कान्हा का इलाज चल रहा है।

बाबू के पिता संजय राठौर ने बताया कि बेटा सब्जी लेने गया था लेकिन काफी देर तक नहीं लौटा। थोड़ी देर बाद उसकी पत्नी तान्या के फोन पर बाबू के ही नंबर से कॉल आया, लेकिन कॉल करने वाला कोई अजनबी था। उसने बताया कि जिसका फोन है, उसका एक्सीडेंट हो गया है और उसे बिरला अस्पताल लाया जा रहा है।

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक को टक्कर मारी और मौके से भाग निकला। पुलिस आसपास लगे कैमरे खंगाल रही है।

Next Post

ईमानदारी से पैसा लगता,तो नदी-नाले गर्मी में भी लबालब मिलते

Mon Apr 21 , 2025
खंडवा। मध्यप्रदेश के पंचायतमंत्री प्रह्लाद पटेल खरा और कडक़ बोलते हैं। खंडवा जिले में वे खुलकर बोले। नेतागिरी ताक पर रखकर बोले। उन्होंने ऐसे सवाल उठाए,जिनसे अक्सर मंत्री परहेज करते हैं। प्रह्लाद पटेल ने मीडिया से कहा कि स्टॉपडेम के लिए प्रदेश में सरकारों ने भरपूर पैसा दिया। अगर ये […]

You May Like