हर्षित राणा पर सवाल उठाना शर्मनाक है : गंभीर

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (वार्ता) हर्षित राणा के तीनों फॉर्मेट में चयन पर लगातार हो रही आलोचनाओं पर भी भारतीय कोच गौतम गंभीर ने कठोरता से जवाब दिया है। राणा घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय दल का हिस्सा तो नहीं थे, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 दोनों टीमों का हिस्सा हैं। पूर्व भारतीय कप्तान और पूर्व प्रमुख चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत सहित कई अन्य लोगों ने राणा के चयन की अपने यूट्यूब चैनल पर आलोचना की थी और कहा था कि उनका चयन सिर्फ़ इसलिए हुआ है क्योंकि वह गंभीर के बहुत करीब हैं।
गंभीर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह शर्मनाक है। आप अपना यूट्यूब चैनल चलाने के लिए किसी 23-वर्षीय बच्चे को निशाना नहीं बना सकते। राणा के पिता चयनकर्ताओं के कोई पूर्व चेयरमैन या कोई पूर्व क्रिकेटर या कोई एनआरआई नहीं हैं। आप किसी की आलोचना उसके प्रदर्शन पर करिए और इसके लिए भी कोच और चयनकर्ता बैठे हुए हैं। लेकिन आप सोशल मीडिया पर ऐसे किसी युवा खिलाड़ी को निशाना बनाते हैं, तो इससे आप ख़ुद सोचिए कि उसके माइंडसेट का क्या होगा। अगर आपका बेटा क्रिकेट खेल सकता है तो किसी का भी बेटा क्रिकेट खेल सकता है।
“आप इसके लिए मेरी आलोचना करिए, मैं उसे झेल सकता हूं। लेकिन एक 23 साल का बच्चा, 23 साल का बच्चा है। इसलिए कुछ भी कहने से पहले हमें बहुत सजग रहना चाहिए। सभी की भारतीय क्रिकेट के प्रति नैतिक ज़िम्मेदारी भी है। इसलिए आलोचना करें लेकिन किसी की व्यक्तिगत आलोचना ना करें।”

Next Post

भारत के जॉबी मैथ्यू ने काहिरा में पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

Tue Oct 14 , 2025
काहिरा (मिस्र), 14 अक्टूबर (वार्ता) भारत के अनुभवी पैरा पावरलिफ्टर जॉबी मैथ्यू ने काहिरा, मिस्र में आयोजित पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतकर अपने शानदार करियर में एक और गौरवशाली अध्याय जोड़ दिया। 65 किग्रा लीजेंड (मास्टर्स) वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए, जॉबी ने 148 किग्रा […]

You May Like