तेहरान, 19 अप्रैल (वार्ता) ईरान और अमेरिका के बीच तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर अप्रत्यक्ष वार्ता का दूसरा दौर शनिवार को इटली की राजधानी रोम में शुरू होगी।
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची और पश्चिम एशिया के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ वार्ता का नेतृत्व करेंगे। वार्ता का नया दौर ओमान की राजधानी मस्कट में पिछले शनिवार को उद्घाटन वार्ता की मेजबानी के एक सप्ताह बाद शुरू हुआ है।
ओमान दूसरे दौर के दौरान मध्यस्थ की भूमिका निभाना जारी रखेगा, जबकि परमाणु वार्ता कार्यक्रम की मेजबानी करने वाला देश इटली होगा।
