कृति सेनन और धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज के दो दिन में ही लगभग 33 करोड़ रुपये कमा लिए, जिससे यह तेजी से 50 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है।
कृति सेनन और धनुष की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार पकड़ बना ली है। दर्शकों के बीच इस जोड़ी का क्रेज ऐसा है कि फिल्म ने दो दिनों में ही 33 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। यह शुरुआती कमाई न केवल मजबूत है, बल्कि इस साल रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों को भी चुनौती दे रही है।
