भोपाल: भिंड जिले के कलेक्टर से अभद्र व्यवहार के मामले में भारतीय जनता पार्टी संगठन ने विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को भोपाल तलब कर कड़ी चेतावनी दी है। विधायक कुशवाह ने भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से भेंट की।
पार्टी ने उनके व्यवहार को गंभीर मानते हुए स्पष्ट कहा कि यह आचरण पार्टी लाइन के विपरीत है और कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन ने भविष्य में इस तरह का व्यवहार न दोहराने की सख्त चेतावनी भी दी।
