भिंड का डैथ सर्टिफिकेट जारी करने वाले तहसीलदार को हटाया

भिंड। भिंड के तहसीलदार मोहन लाल शर्मा ने 5 मई 2025 को भिंड का मृत्यु पंजीयन आदेश जारी किया था। इसके बाद भिंड प्रशासन में हड़कंप मच गया। अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय ने एक्शन लेकर तहसीलदार मोहन लाल शर्मा को हटा दिया है। उन्हें जिला मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है। तहसील कार्यालय की ये लापरवाही पकड़े जाने के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र बनने से रोक दिया गया है। इस मामले में बार एसोसिएशन ने विरोध किया है। तहसीलदार के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही है।

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने न्यायमूर्ति वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की याचिका खारिज की

Wed May 21 , 2025
नयी दिल्ली, 21 मई (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ उनके सरकारी आवास से कथित तौर पर अवैध नकदी बरामद होने के मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग वाली रिट याचिका बुधवार को खारिज कर दी। न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति […]

You May Like