नगर निगम सदन में दूसरे दिन भी हंगामा

जबलपुर: नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक में गुरूवार को हंगामा होने के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को शुरू होते ही फिर बवाल खड़ा हो गया। मामला था विपक्ष की महिला पार्षद पर टिप्पणी करने का। हुआ यह कि महिला पार्षद मुकीमा अंसारी अपने विषय पर बात रख रही थीं। तभी एमआईसी सदस्य दामोदर सोनी ने टिप्पणी कर दी कि अगर आप चल नहीं सकती हैं तो बैसाखी लेकर चलिए। बस, पिफर क्या था।

विपक्ष के बीच जमकर नारे बाजी के साथ एमआईसी सदस्य से माफी कहने पर कहते हुए हंगामा होने लगा। हंगामें के दौरान प्रदेश की महिलाओं पर कांग्रेस की ओर से की गई टिप्पणी भी उछल गई। सत्ता पक्ष कांग्रेस जनों से भी माफी पर आमादा हो गया। दोनों ओर से बहसबाजी और वाकयुद्ध छिड़ गया। सदन अध्यक्ष रिंकू विज ने हंगामा को देखते हुए सदन को स्थगित कर दिया। इस दौरान दोनों ओर के लोग रायशुमारी करते रहे।

Next Post

जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को 7 साल की जेल

Fri Aug 29 , 2025
भोपाल:राजधानी के गौतम नगर थाना में आटो चालक पर चाकु से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को जेल भेज दिया गया है. मामला 5 अप्रैल 2021 का है. जब आरोपी प्रीतम सिंह ने आटो चालक उमेश सिंह पर जानलेवा हमला किया था. मामला कोर्ट में चल रहा था. मामले की […]

You May Like