
छिंदवाड़ा। शहर की नवीन ट्रेडर्स और लक्ष्मण लालवनी की किराना दुकान से नकली फेवीक्यूक जब्त किए गए है। कंपनी के फील्ड आफीसर की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी अनुसार धर्मेन्द पिता डालचंद नरवरिया कंपनी सेमिता लीगल 244 सेक्टर 25 नोएडा 201301 एनसीआर मे फील्ड आफिसर के पद पदस्थ है। इन्हें कंपनी ने नकली उत्पाद बेचने वा बनाने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराने अधिकृत किया है। कंपनी को सूचना मिली कि शहर की दुकानों मे कंपनी के नकली उत्पाद फेविक्विक बेचे जा रहे है। प्रार्थी धर्मेन्द नरवरिया की शिकायत पर स्टाफ आर. 440 राजेन्द्र, आर. 1069 भास्कर व आर. 901 सागर व धर्मेन्द्र नरवरिया व शुभम शाक्य के तस्दीक के लिए पालिका मार्केट पहुंचे। जहां नवीन ट्रैडर्स के संचालक नितिन पिता लेखराम चौरसिया उम्र 45 साल निवासी राम मंदिर के पीछे रायल चौक को उनकी दुकान से नकली फेवीक्यूक बेचे जाने की शिकायत से अवगत कराया गया। दुकानदार नितिन चौरसिया की उपस्थिति मे दुकान में रखी फैवीक्यूक निकाली गई। दुकान मे 03 बंडल बंडल मे कुल 252 नग पैक मिले। जब इन पाउचों को मिलना किया गया तो, असल फैवीक्विक के पाउच मे बैच कोड एवं पाउच के अंदर से निकले प्लास्टि के पैक मे फेवीक्विक लिखा हुआ मिला। जबकि लक्ष्मन लालवानी की दुकान मे मिले फैवीक्विक के पाउच मे कोई बैच कोड अंकित नही था। पाउच के अंदर निकले प्लास्टिक के पैक मे कुछ नहीं लिखा हुआ था।
