
जबलपुर। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बुधवार को अंधमूक बायपास चौराहे सहित पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आदि शंकराचार्य चौक, रानी अवंतीबाई चौक, धनवंतरी नगर चौराहा, मेडीकल चौक एवं रामपुर चौक जैसे शहर के प्रमुख चौराहों का निरीक्षण किया। उन्होंने इन चौराहों को व्यवस्थित, सुंदर और आकर्षक स्वरूप देने के लिए संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री सिंह ने प्रत्येक स्थान पर यातायात व्यवस्था, सुरक्षा एवं सौंदर्यीकरण की वर्तमान स्थिति का जायजा लेते हुए स्थानीय समस्याओं और आवश्यकताओं को गहनता से समझा। उन्होंने अधिकारियों के साथ इन चौराहों के विकास एवं सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना पर चर्चा भी की।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि संस्कारधानी के मुख्य मार्ग और चौराहे केवल व्यवस्थित ही नहीं, बल्कि शहर की गरिमा और सांस्कृतिक पहचान के अनुरूप आकर्षक भी होने चाहिए। उन्होंने कहा कि इन चौराहों पर जबलपुर की सांस्कृतिक विरासत स्पष्ट रूप से परिलक्षित होनी चाहिए। मंत्री राकेश सिंह ने सभी चौराहों के सुंदर एवं भव्य स्वरूप में विकास, उचित प्रकाश व्यवस्था और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, नगर निगम कमिश्नर रामप्रकाश अहिरवार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
