जबलपुर:माढ़ोताल थाना क्षेत्र में जलन के चलते प्रॉपर्टी डीलर में हमला कर दिया गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक चंदन उर्फ देवीप्रसाद चौधरी 40 वर्ष निवासी अनमोल वाटिका माढोताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जमीन क्रय विक्रय का काम करता है, बीती रात लगभग 9-45 बजे दीनदयाल चौक में केशरवानी स्वीट्स के पास अपने साले मनीष चौधरी एवं साले मनीष के साथी संदीप सतनामी निवासी सिंधी केम्प के साथ खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे.
तभी उसका दोस्त संतोष चौधरी निवासी चंडालभाटा आ गया तो साला मनीष एवं संदीप दोनों चले गये, तभी रोहित तिवारी पिता ब्रजमोहन तिवारी उर्फ पप्पू निवासी पंजाब बैंक कालोनी का पीछे से आकर केाई बातचीत नहीं किया और पीछे से उसके सिर में बियर की बाटल मारकर सिर में चोट पहॅुचा दी तथा हाथ मुक्कों से मारपीट कर उसके धक्का देकर गिरा दिया एवं जातिगत शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज कर अपमानित करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रोहित तिवारी उससे जलन भावना रखता है चूंकि वह व्यापार में आगे बढ़ रहा है, उसे अधिक चोट होने से विक्टोरिया अस्पताल में इलाज कराया।
