शराब कारोबारी के मुनीम से दिनदहाड़े बदमाशों ने  33 लाख लूटे

ग्वालियर। एक शराब कारोबारी के मुनीम से बदमाशों ने 33 लाख रुपए लूट लिए। घटना आज बुधवार सुबह की है। यह रकम शराब बिक्री की बताई गई है और जो जानकारी है उसके मुताबिक शराब कारोबारी का सबसे भरोसमंद व्यक्ति मुनीम स्कूटर की डिग्गी में यह रकम रख ले जा रहा था कि बदमाशों की चपेट में आ गया। लूट की वारदात पलक झपकते ही हो गई। बदमाशों ने माल पर हाथ मारा और पलक झपकते ही अपनी बाइक पर बैठकर भाग निकले। दिनदहाड़े 33 लाख रुपए लूटे गए हैं ये खबर मिलते ही पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे। पूरे शहर की नाकाबंदी कर दी गई। सीसीटीवी कैमरे खंगालने के लिए पुलिस की कई टीमें एक साथ जुट गईं हैं। घटना स्थल से लेकर पांच किलोमीटर दायरे तक के सीसीटीवी खंगाले गए हैं और जो दिख रहा है उसके मुताबिक बदमाश मुरैना की ओर भागे हैं।

बदमाश अपाचे पर और 33 लाख रुपए रखे थे एक्टिवा की डिग्गी में

ग्वालियर। दिनदहाड़े हुई 33 लाख रुपए की लूट के मामले में जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक बदमाशों ने पूरी रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों को मालूम था कि शराब की दुकान की बिक्री का कैश कब कितने समय, किस तरीके से ट्रांसफर किया जाता है, इसलिए बदमाशों को लूट की वारदात को अंजाम देने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। उन्हें इस बात का खौफ नहीं था कि वे भीड़ भरे इलाके में लूट करने जा रहे हैं क्योंकि उन्हें यह भी मालूम था कि कैश लेकर कारोबारी अकेला ही निकलता है, इसलिए उसे काबू करने में ज्यादा दिक्कत नहीं आने वाली और हुआ भी ऐसा ही। लूट की घटना के करीब दो घंटे बाद वीडियो वायरल हुआ। इसमें साफ दिखा लुटेरे दो बाइक पर थे। दोनों बाइक निकली और अपाचे वाला वापस आया। बाकी दो लुटेरे बाइक छोड़कर आए और शराब कारोबारी के मुनीम को रोका और डिक्की में रखे रुपए लूट कर भाग गए। दूसरी बाइक कहां छोड़ी इसका पता किया जा रहा है।

आसाराम ने कहा

जिस व्यक्ति को बदमाशों ने निशाना बनाया, उसका नाम आसाराम कुशवाह है। यह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विनोद शिवहरे की दुकान का कारिंदा है और शराब की बिक्री से जितनी भी रकम एकत्र होती थी, उसे बैंक तक पहुंचाने की जिम्मेदारी इसी की है। आसाराम ने कहा कि वह आज सुबह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दुकान से कैश लेकर निकला। कैश एक्टिवा की डिग्गी में था। इस तरह कैश ले जाना उसका रोजाना का काम था, इसलिए आज भी उसे ऐसा कोई अंदेशा नहीं था लुटेरे तो उसकी फिराक में खड़े हैं। आसाराम ने कहा कि वह जैसे ही कोटेश्वर रोड स्थित चामुंडा मंदिर के पास पहुंचा तीन बद‌माशों ने उसे घेर लिया। यह तीनों नीले रंग की अपाचे पर सवार थे। बदमाशों ने उसे घेरा। कट्टा ताना और गोली मारने की धमकी देते हुए उससे

* लूट होने के बाद मौके पर आईजी अरविंद कुमार सक्सैना व डीआईजी अमित सांघी पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

एक्टिवा की डिक्की खुलवा ली। इसके बाद एक ही झपट्टे में नोटों से भरा बैग काबू में लिया और अगले ही पल भाग निकले। यह सब पलक झपकते हो गया।

रेकी करके वारदात

पुलिस को पड़ताल में जो संकेत मिले, उसके मुताबिक बदमाशों ने यूं ही लूट नहीं की। उन्होंने पूरी रेकी करने के बाद ही वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने पता लिया था कि नकदी कितने बजे कलेक्ट होती है। कितने बजे इसे बैंक लेकर निकलते हैं। हैं। बैंक का रूट क्या रहता है और दो पहिया वाहन में मोटी रकम लेकर निकलने वाला कितना सजग रहता है या फिर उसकी सुरक्षा कितनी रहती है। बदमाशों को जब दिखा कि रकम लेकर निकलने वाला अकेला रहता। एक्टिवा में ही रकम लेकर जाता है। निहत्था रहता है तो फिर लूटने का पूरा प्लान तैयार किया और आज वारदात कर डाली।

सड़कों पर पुलिस

लूट की खबर मिलते ही पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह मोर्चे पर आ गए। पूरे शहर की पुलिस को बाकी काम धाम छोड़कर शहर की नाकाबंदी में तैनात कर दिया गया। पुलिस गली कूचों में झांकने लगी। वाहनों की चेकिंग सख्त कर दी गई। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाने लगे।

मुरैना कनेक्शन और वही अपाचे

लूट करने के बाद बदमाशों ने पहले विनय नगर का रास्ता पकड़ा और फिर उन्होंने शहर छोड़ने के लिए मुरैना का रूट पकड़ लिया। बदमाश अपाचे गाड़ी पर सवार होकर आए थे। इससे पहले मुरैना के बदमाशों ने जब ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र से एक बच्चे का अपहरण किया था, तब भी अपाचे गाड़ी का ही इस्तेमाल किया गया था।

मुंह पर साफी थी

बदमाश संख्या में तीन थे। तीनों ने अपना मुंह साफी के कस रखा था। एक बदमाश के शरीर पर सफेद शर्ट तो दूसरे के शरीर पर पीली टी शर्ट थी। तीसरा बदमाश डिजाइनदार शर्ट पहने थे। अब पुलिस बदमाशों की कद-काठी के आधार पर उनकी तलाश में जुट गई है।

Next Post

निगाही CHP में श्रमिकों के धरने से झुका NCL प्रबंधन 

Wed Aug 6 , 2025
सिंगरौली। एनसीएल की निगाही परियोजना के सीएचपी में कार्यरत श्रमिक बुधवार सुबह धरने पर बैठ गए। करीब 100 श्रमिकों ने सीएचपी प्रवेश द्वार पर आवागमन अवरुद्ध कर कामकाज ठप कर दिया। श्रमिकों का आरोप था कि उन्हें केवल 8-10 हजार रुपये मासिक पारिश्रमिक मिलता है, जबकि अन्य स्थानों पर अधिक […]

You May Like