भाजपा को हराने का रास्ता गुजरात से निकलेगा: राहुल गांधी

मोडासा (गुजरात), 16 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ-भारतीय जनता पार्टी (आरएसएस-भाजपा) को हराने का रास्ता गुजरात से होकर जाता है और राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भाजपा को पराजित करेगी।

श्री गांधी ने गुजरात यात्रा के दूसरे और आखिरी दिन मोडासा में ‘संगठन सृजन अभियान’ अंतर्गत जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हार का स्वाद चखायेंगे। श्री गांधी ने राज्य के पार्टी संगठन में योग्य व्यक्तियों को स्थान देने पर बल देते हुए कहा कि जिला इकाईयों के पदाधिकारी ऊपर से नहीं थोपे जायेंगे।

उन्होंने कहा, “वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस-भाजपा को हराने का रास्ता गुजरात से होकर जाता है। गुजरात से ही कांग्रेस को उसकी विचारधारा मिली थी, महात्मा गांधी और सरदार पटेल जैसे कांग्रेस के सबसे बड़े नेता इसी राज्य से थे। उन्होंने कहा कि गुजरात कांग्रेस के लिए सबसे महत्वपूर्ण राज्य है, वे यहां विचारधारा की लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे।”

कांग्रेस नेता ने पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हम सभी के संकल्प और आत्मविश्वास से हर चुनौती का साहस के साथ सामना करेंगे।

कार्यक्रम में पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक, शक्ति सिंह गोहिल, अमित चावड़ा, शैलेश परमार, तुषार चौधरी, मधुसूदन मिस्त्री, भरत सोलंकी, शिव डहरिया, लालजी भाई देसाई, कमलेंद्र सिंह सहित अनेक कांग्रेस नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

उन्होंने कहा कि आरएसएस-भाजपा और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई है। पूरा देश इस बात को जानता है कि आरएसएस-भाजपा को सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही हरा सकती है। उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस पार्टी को मजबूती देना मुश्किल काम नहीं है। कांग्रेस यह काम पूरा करके रहेगी।

केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए श्री गांधी ने कहा कि देश में बेरोजगारी और आर्थिक असमानता बढ़ रही है। केंद्र सरकार कुछ चुनिंदा अरबपतियों को देश की संपत्ति सौंप रही है। उन्होंने अडानी और अंबानी का नाम लेते हुए कहा कि वो जो भी चाहते हैं, उन्हें वह सब मिल जाता है और गुजरात समेत पूरे देश की आम जनता बस देखती रह जाती है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पार्टी संगठन में कार्यकर्ताओं की योग्यता और क्षमता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ‘रेस के घोड़े’ और ‘बारात के घोड़े’ के बीच अंतर होता है। पार्टी के संगठन में अब लोगों को योग्यता के अनुसार समूचित दायित्व दिया जायेगा।

श्री गांधी ने संगठन के कार्य में विकेन्द्रीकरण पर बल देते हुए कहा कि जिला कांग्रेस इकाई को अहमदाबाद से नहीं, बल्कि जिले से ही चलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्षों को अधिक जिम्मेदारी और ताकत दी जाएगी। अब जिला अध्यक्षों का चयन जमीनी नेताओं की सलाह से होगा, न कि ऊपर से थोपा जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी उन लोगों को मजबूती देना चाहती है, जिनकी पकड़ बूथ पर है। उन्होंने संगठन और चुनाव लड़ने वालों के बीच बेहतर तालमेल की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि अब संगठन यह तय करेगा कि चुनाव कौन लड़ेगा। उन्होंने इसे पार्टी का पायलट प्रोजेक्ट बताया।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने पार्टी में नई पीढ़ी को लाने और जनता से जुड़े लोगों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने भाजपा के साथ मिलीभगत करने वाले लोगों को पहचान कर प्यार से पार्टी से अलग करने की बात भी कही।

 

Next Post

सीहोर में तहसील के रिकार्ड रूम का चोरों ने दरवाजा तोड़ा

Wed Apr 16 , 2025
सीहोर। पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित तहसील कार्यालय के रिकार्ड रूम में गत दिवस अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर वहां रखी इन्वर्टर की तीन बैटरी पर हाथ साफ कर दिया. गनीमत रही चोरों ने उस कमरे के ताले को बख्श दिया जिसमें तहसील का रिकार्ड रखा है.अधिकारियों द्वारा […]

You May Like