भारी मात्रा में सुतली बम बरामद
इंदौर: देपालपुर पुलिस ने जलौदियापार गांव में खेत के भीतर संचालित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में सुतली बम, बारूद और निर्माण सामग्री जब्त की गई. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है.पुलिस को सूचना मिली थी कि खेत के अंदर बने एक गोदाम में अवैध रूप से पटाखों का निर्माण किया जा रहा है.
दबिश के दौरान मौके से सैकड़ों सुतली बम, बारूद और अन्य निर्माण सामग्री बरामद की गई. पूछताछ में वहां मौजूद लोग वैध लाइसेंस या दस्तावेज नहीं दिखा सके. पुलिस ने संजय शर्मा निवासी विद्या पैलेस, एरोड्रम और हिमांशु शर्मा निवासी अशोक नगर, एरोड्रम के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि यह अवैध पटाखा सामग्री कहां-कहां सप्लाई की जा रही थी.
प्रशासन ने फैक्ट्री स्थल को सील कर मौके से सभी सामग्री जब्त कर ली है. सुरक्षा कारणों से बरामद विस्फोटक को निष्कि्रय करने के लिए विशेष टीम बुलाई गई है. एसपी के निर्देश पर एसडीओपी संघप्रिय सम्राट थाना प्रभारी, बघेल ने पुलिस बल के साथ छापा मारा। इस दौरान फैक्ट्री के भीतर 15 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे, जो पुलिस को देख मौके से फरार हो गए.