बड़ा और छोटे गणपति में मैट्रो स्टेशन को लेकर रहवासियों की आपत्ति

इंदौर। शहर के पश्चिमी क्षेत्र में मैट्रो रूट को लेकर रहवासियों ने विरोध शुरू कर दिया है। आज महापौर के सामने बड़ा और छोटे गणपति के रहवासियों ने आपत्ति दर्ज कराई है। इसके बाद महापौर ने शाम को मैट्रो के अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी ली और रहवासियों के हितों की रक्षा के साथ विकास करने के निर्देश दिए।

शहर में मेट्रो नेटवर्क का विकास कार्य तेजी से हो रहा है। पश्चिम क्षेत्र में विशेष रूप से बड़ा गणपति और छोटा गणपति क्षेत्र के रहवासियों को मैट्रो और रूट को लेकर आपत्ति है। कल उक्त क्षेत्र के रहवासियों ने महापौर  पुष्यमित्र भार्गव से मुलाकात कर समस्याएं बताई। मैट्रो रूट से संभावित नुकसान की जानकारी दी।

महापौर ने तत्काल मेट्रो कॉर्पोरेशन के प्रभारी अधिकारी आर एस राजपूत के साथ मेट्रो कार्यालय में बैठक की। बैठक में महापौर ने अधिकारियों से कहा कि शहर का विकास हमारी प्राथमिकता है, लेकिन यह भी उतना ही जरूरी है कि स्थानीय निवासियों को कम से कम असुविधा हो।

महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मैट्रो रूट चयन और स्टेशन का स्थान तय करने से पहले रहवासियों को विश्वास में ले। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे जल्द ही रहवासियों के साथ बैठक कर समाधान निकालें।

Next Post

जिंदा व्यक्ति जनसुनवाई में अपनी मृत्यु का प्रमाण पत्र लेकर आया

Tue Apr 15 , 2025
रीवा।कलेक्ट्रेट में होने वाली जनसुनवाई अब मजाक बनकर रह गई है. शिकायतो का निराकरण न होने पर बार-बार अफसरो के पास पहुंचना पड़ रहा है. मंगलवार को एक अजीब मामला सामने आया जब 6 वर्ष पूर्व मृत घोषित किये गये व्यक्ति अपना मृत्यु प्रमाण पत्र लेकर खुद अफसरो के सामने […]

You May Like